मुठभेड़ में ₹25 हजार का इनामी शहजाद उर्फ निक्की हुआ ढेर
सूचना पर सरूरपुर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की।
मेरठ। जिले के सरूरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस और अपराधी के बीच हुई मुठभेड़ में मासूम बच्चियों से दरिंदगी के आरोप में फरार चल रहा ₹25,000 का इनामी बदमाश शहजाद उर्फ निक्की मारा गया।
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि शहजाद इलाके में किसी वारदात की फिराक में घूम रहा है। सूचना पर सरूरपुर पुलिस ने इलाके में घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शहजाद को लगी, जिससे वह घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
आरोपी शहजाद पर मासूम बच्चियों से दुष्कर्म और दरिंदगी के कई गंभीर मामले दर्ज थे। मेरठ पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर ₹25,000 का इनाम घोषित किया था।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से खोखे और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आरोपी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।
एसपी देहात अभिजीत कुमार ने बताया कि शहजाद उर्फ निक्की लंबे समय से फरार चल रहा था और उसके खिलाफ कई संगीन मामले दर्ज थे। उसकी तलाश में लगातार दबिश दी जा रही थी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें वह मारा गया।