वाहन चोरों और पुलिस का हुआ आमना - सामना - मुठभेड़ के बाद दो गिरफ्तार

मुजफ्फरनगर की नई मंडी पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो बदमाशों शहजाद और शादाब को मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार

Update: 2025-10-12 04:26 GMT

मुजफ्फरनगर । जनपद के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में मुजफ्फरनगर पुलिस लगातार एक के बाद एक मुठभेड़ में बदमाशों को गिरफ्तार कर रही है। बीती रात भी पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो वाहन चोरों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के नई मंडी थाने के इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा को सूचना मिली कि थाना इलाके में दो वाहन चोर किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे हैं । इस सूचना के बाद इंस्पेक्टर बृजेश कुमार शर्मा ने अपनी टीम के सब इंस्पेक्टर संदीप सिंह, दिनेश कौशिक, रूपेश कुमार, हेड कांस्टेबल धीरेंद्र, कांस्टेबल हिमांशु, विकास कुमार, सुमित कुमार के साथ भोपा पुल के पास बैरियर लगाकर चेकिंग करने लगे। बताया जाता है कि इसी दौरान बागोंवाली गांव की तरफ से तेज स्पीड से आ रही एक गाड़ी को पुलिस ने रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी नहीं रोककर बैरियर से बचते हुए मेरठ की तरफ गाड़ी दौड़ा दी।



 पुलिस ने भी पीछा किया तो कार में सवार एक व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की जिसमें पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। इस मुठभेड़ में शहजाद पुत्र दिलशाद निवासी महलकी थाना जानसठ पैर में गोली लगने से घायल अवस्था में पकड़ा गया जबकि उसके सगे भाई शादाब पुत्र दिलशाद निवासी महलकी को पुलिस ने कांबिंग के दौरान गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक स्विफ्ट कार, एक एसीएम, एक चाबी लोक डिकोडर , दो नंबर प्लेट व अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।

Full View

Tags:    

Similar News