डीआईजी के सख्त तेवर देख पुलिस ने खोल डाली भाजपा नेता की हिस्ट्रीशीट

भाजपा नेता ने चुपचाप अदालत में सरेंडर कर अपनी जमानत भी करा ली थी।;

Update: 2025-05-10 11:35 GMT

मेरठ। डीआईजी कलानिधि नैथानी के सख्त तेवर देख दौराला पुलिस ने जुआ घर चलाने के सिलसिले में सरेंडर करके जेल जाने के बाद जमानत कराकर बाहर आये भाजपा नेता की हिस्ट्रीशीट को खोल दिया है। ठंडे बस्ते में डाल दिए गए इस मामले को लेकर डीआईजी ने आरोपी अंकित मोतला पर नरमी बरतने की बाबत दौराला सीओ से स्पष्टीकरण मांगा था।

पुलिस उपमहानिरीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा दौराला थाना क्षेत्र की दादरी चौकी के पास राजरानी होटल चलाने वाले भारतीय जनता पार्टी के नेता अंकित मोतला पर नरमी बरतने की बाबत सीओ दौराला से स्पष्टीकरण मांगते ही भाजपा नेता के खिलाफ ठंडे बस्ते में पड़ी कार्यवाही को बाहर निकालते हुए अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट खोल दी है।

डीआईजी द्वारा दिखाई गई नाराजगी के केवल 12 घंटे के भीतर दौराला पुलिस द्वारा खोली गई अंकित मोतला की हिस्ट्रीशीट को एक बड़ा अजूबा माना जा रहा है।

उल्लेखनीय कि मेरठ रेंज के जिला मेरठ के थाना दौराला क्षेत्र की दादरी चौकी के पास पुलिस द्वारा की गई छापामार कार्यवाही में भाजपा नेता अंकित मोतला के राजरानी होटल में बड़े पैमाने पर जुआ चलता हुआ मिला था।

पुलिस ने 31 जनवरी को छापा मार कार्यवाही करते हुए 31 जुआरियों को अरेस्ट किया था। मुकदमे में 17 लाख रुपए की बरामदगी के साथ ताश की गड्डियां मौके से मिलना बताई गई थी।

होटल राजरानी में पकड़े गए जुए के अड्डे को लेकर होटल संचालक अंकित मोतला तथा अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। लेकिन अंकित मोतला पुलिस के हाथ नहीं लग सका था और भाजपा जिला पंचायत सदस्य उर्मिला के बेटे भाजपा नेता ने चुपचाप अदालत में सरेंडर कर अपनी जमानत भी करा ली थी।

अब डीआईजी द्वारा भाजपा नेता के खिलाफ नरमी बरते जाने के मामले को लेकर सीओ दौराला से मांगे गए स्पष्टीकरण के 12 घंटे के भीतर भाजपा नेता की हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है।Full View

Tags:    

Similar News