आश्रम को लेकर दो गुटों में हंगामा- परिसर में भारी भीड़- पुलिस तैनात
प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर भीड़ को तितर बितर किया।;
हरिद्वार। सैनी आश्रम को लेकर समाज के दो गुटों के बीच चल रहे विवाद में मौके पर हंगामे की स्थिति पैदा हो गई। आश्रम परिसर में इकट्ठा हुई भीड़ ने हंगामा करना शुरू कर दिया। दोनों पक्षों के बीच हो रही नारेबाजी की सूचना पर पहुंची की पुलिस ने मौके पर मोर्चा संभाल लिया है।
रविवार को जनपद के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित सैनी आश्रम को लेकर समाज के दो गुटों के बीच चल रहा विवाद इस मुकाम तक पहुंच गया कि आश्रम परिसर में देखते ही देखते भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।
विवाद के जोर पकड़ते ही दोनों पक्षों ने नारेबाजी करते हुए हंगामा शुरू कर दिया।
स्थिति को बिगड़ते देख ज्वालापुर कोतवाली पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने संयम के साथ प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर भीड़ को तितर बितर किया।
पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था भंग करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
सैनी समाज के बीच चल रही आंतरिक खींचतान आने वाले दिनों में उग्र रूप धारण नहीं कर सके, इसके लिए प्रशासन हालातों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस अधिकारियों ने फिलहाल दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि हालातों को देखते हुए फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।