डकैती की प्लानिंग फेल- मुठभेड़ में घायल दो बदमाशों समेत पांच गिरफ्तार

गिरफ्तार किए गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है।;

Update: 2025-06-22 09:24 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर बदमाशों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना मीरापुर पुलिस ने बदमाशों की योजना पर पानी फेरते हुए डकैती डालने से पहले ही मुठभेड़ में घायल दो बदमाश समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाशों के कब्जे से दो बाइक तथा हथियार बरामद किए गए हैं।

रविवार को पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल ने बताया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, एसपी देहात आदित्य बंसल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं प्रभारी निरीक्षक मीरापुर के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर विवेक श्री चौधरी, हेड कांस्टेबल कालूराम, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, कांस्टेबल पिंकू शर्मा तथा कांस्टेबल रोहित विधूड़ी की टीम ने रात्रि गश्त के दौरान गांव वलीपुरा चौराहा के पास बंद पड़े कोल्हू पर हुई मुठभेड़ में डकैती की योजना बना रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है।


एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ में घायल हुए दो बदमाशों को पुलिस द्वारा ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

एसपी देहात ने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब थाना मीरापुर पुलिस पेट्रोलियम कर रही थी तो इस दौरान मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि गांव वलीपुरा चौराहा के पास बंद पड़े कोल्हू में कुछ संदिग्ध लोग मौजूद हैं जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।

सूचना पर थाना मीरापुर पुलिस ने तत्काल मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर कोल्हू की घेराबंदी कर ली और वहां बैठे व्यक्तियों को सरेंडर करने को कहा। लेकिन बदमाशों ने पुलिस को देखते ही गोलियां चलानी शुरू कर दी और वह जंगल की तरफ भागने लगे।

उन्होंने बताया है कि बदमाशों की फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस टीम ने जवाबी मोर्चा संभाला और इस दौरान पुलिस द्वारा चलाई गई गोली से शादाब पुत्र वाजिद निवासी ग्राम बुंटा थाना गढी पुख्ता जनपद शामली तथा आकिल पुत्र जाबिर निवासी ग्राम बुंटा थाना गढी पुख्ता जनपद शामली घायल हो गए। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए उनके तीन अन्य साथियों आसिफ पुत्र जान मोहम्मद निवासी हुसैनाबाद भनवाड़ा थाना रतनपुरी, हकीकत पुत्र जाहिद निवासी हुसैनाबाद भनवाड़ा थाना रतनपुरी तथा सागर पुत्र जयचंद निवासी नयागांव थाना रामपुर मनिहारान जनपद सहारनपुर को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी देहात ने बताया है कि पकड़े गए बदमाशों से दो स्प्लेंडर बाइक, 315 बोर के दो तमंचे, दो खोखा तथा तीन जिंदा कारतूस के अलावा एक चाकू बरामद किया गया है।

एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए बदमाशों के आपराधिक इतिहास की पुलिस द्वारा जानकारी की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News