मुनव्वर के मर्डर की सुपारी लेने वाले दो शूटर और काउंटर में अरेस्ट
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 42 लाख फॉलोअर्स है।
नई दिल्ली। रोहित गोदारा, गोल्डी बराड और वीरेंद्र चरण के कहने पर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के मर्डर की सुपारी लेने वाले दो शूटरों को पुलिस द्वारा एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया गया है, दोनों के पास से अत्याधुनिक हथियार और एक बाइक जब्त की गई है।
बृहस्पतिवार को दिल्ली पुलिस ने जैतपुर- कालिंदी कुंज रोड पर हुए एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर रोहित गोदारा, गोल्डी बराड और वीरेंद्र चरण गैंग के दो शूटरों को घायल कर गिरफ्तार किया है।
हरियाणा के पानीपत और भिवानी के रहने वाले इन दोनों शूटरों की पहचान राहुल और साहिल के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए राहुल और साहिल ने रोहित गोदारा, गोल्डी बराड और वीरेंद्र चरण के कहने पर स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हत्या की सुपारी ली थी, जिसके चलते योजना को अंजाम देने के लिए दोनों ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और बेंगलुरु में रेकी भी की थी।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2024 में रियलिटी शो बिग बॉस जीतने वाले स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी के इंस्टाग्राम पर एक करोड़ 42 लाख फॉलोअर्स है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक एनकाउंटर में जख्मी कर गिरफ्तार किया गया हरियाणा के पानीपत का रहने वाला राहुल वर्ष 2024 के दिसंबर महीने में यमुनानगर में हुए ट्रिपल मर्डर के मामले में वांटेड चल रहा था।
पुलिस ने बदमाशों के पास से हथियार एवं एक बाइक बरामद की है, पुलिस आगे की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।