रविंद्र हत्याकांड- दोनों आरोपी गिरफ्तार- मुठभेड़ में लगी गोली

पुलिस ने रविंद्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है;

Update: 2025-05-22 05:17 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद की बुढाना कोतवाली पुलिस ने रविंद्र हत्याकांड के दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पैर में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए दोनों आरोपी ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।

बृहस्पतिवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, मेरठ व पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना व थाना प्रभारी बुढ़ाना आनंद देव मिश्रा के कुशल नेतृत्व में बुधवार एवं बृहस्पतिवार की रात थाना बुढ़ाना पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान हत्या के अभियोग में वांछित 02 शातिर आरोपियों को बुढ़ाना-बसी मार्ग से घायल कर गिरफ्तार किया है।


उन्होंने बताया है कि 19 मई को थानाक्षेत्र बुढ़ाना के अन्तर्गत ग्राम टांडा माजरा में रविन्दर पुत्र बिरजा उर्फ बृजपाल की ग्राम टांडा माजरा के ही विक्रान्त उर्फ विक्की व निखिल द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

उन्होंने बताया है कि मर्डर की इस घटना के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर अभियुक्तगण के विरूद्ध थाना बुढ़ाना पर मु0अ0सं0- 219/25 धारा 103(1)/238 बीएनएस पंजीकृत किया गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा उक्त घटना को कारित करने वाले आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु थाना बुढ़ाना पर पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

एसपी देहात ने बताया है कि बीती रात थाना बुढ़ाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि 19 मई को मर्डर की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी बाहर भागने की फिराक में है तथा बुढ़ाना-बसी मार्ग से आने वाले हैं।

मुखबिर की इस सूचना पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आनन्द देव मिश्रा, सब इंस्पेक्टर सन्दीप कुमार, सब इंस्पेक्टर ललित कुमार, सब इंस्पेक्टर मयंक प्रताप सिंह, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हैड कांस्टेबल निर्वेश कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल कृष्णपाल सिंह, कांस्टेबल नकुल सांगवान, कांस्टेबल मोहित कुमार, कांस्टेबल धीरज कुमार की टीम ने तुरंत बुढ़ाना-बसी मार्ग पर पहुंच कर वहां पर सघन चैकिंग अभियान चलाना शुरु कर दिया।

उन्होंने बताया है कि कुछ समय पश्चात एक बिना नंबर की संदिग्ध मोटरसाईकिल पर 02 व्यक्ति आते हुए दिखाई दिए, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा चैकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया।

परंतु मोटरसाईकिल सवारों ने पुलिस टीम को देखकर मोटरसाईकिल को तेजी से कच्चे मार्ग पर मोड दिया गया तथा भागने लगे। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल सवारों का बदमाश होने के शक में पीछा किया गया। आगे चलकर बदमाशों की मोटरसाईकिल अनियन्त्रित होकर गिर गयी तथा बदमाशों द्वारा बसी मार्ग पर स्थित ट्यूबवैल की आढ़ लेकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की गयी, जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची।

उन्होंने बताया है कि पुलिस टीम द्वारा बदमाशों द्वारा की गयी फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें विक्रांत उर्फ विक्की पुत्र स्वर्गीय गजेंद्र निवासी टांडा माजरा थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर और निखिल पुत्र स्वर्गीय गजेंद्र निवासी ग्राम टांडा माजरा थाना बुढ़ाना मुजफ्फरनगर बदमाश घायल हो गये। पुलिस टीम ने दोनों बदमाशों को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया तथा उनके कब्जे से 01 अवैध पिस्टल .32 बोर तथा 01 अवैध तमंचा 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस बरामद किये।

उन्होंने बताया है कि थाना बुढ़ाना पुलिस द्वारा घायल कर गिरफ्तार किए हत्यारोपियों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा अभियुक्तगण की गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।Full View

Tags:    

Similar News