पुलिस अफसरों के तबादले- दो दर्जन ASP किए गए इधर से उधर

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 23 एएसपी के ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

Update: 2025-11-09 08:58 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत तकरीबन दो दर्जन एडिशनल एसपी के ट्रांसफर किए गए हैं, एएसपी संतोष कुमार का तबादला रद्द कर दिया गया है, एक अन्य एएसपी के ट्रांसफर में संशोधन कर अब उन्हें दूसरी जगह भेजा गया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से पुलिस विभाग में चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत 23 एएसपी के ट्रांसफर कर दिए गए हैं।

एएसपी संतोष कुमार का ट्रांसफर कैंसिल करने के अलावा बीएस वीर कुमार के ट्रांसफर में संशोधन करते हुए आग्रह पर अब उन्हें गाजियाबाद में ही 47वीं वाहिनी पीएसी में उपसेना नायक के तौर पर तैनाती दी गई है, पहले उनका तबादला नोएडा से वाराणसी कमिश्नरेट में किया गया था।

विभाग की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक डीजीपी मुख्यालय पर तैनात संतोष कुमार सिंह द्वितीय का एडिशनल एसपी सुरक्षा के पद पर किया गया ट्रांसफर कैंसिल कर दिया गया है, अब उनके स्थान पर संतोष कुमार सिंह प्रथम को गोरखपुर ट्रांसफर कर भेजा गया है।

गोरखपुर भेजे गए एएसपी संतोष कुमार सिंह प्रथम अभी तक शामली जनपद में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थे। उधर प्रयागराज में पुलिस कमिश्नरेट में तैनात एडिशनल डीसीपी सीताराम को डीजीपी मुख्यालय में लीगल सेल में ट्रांसफर किया गया है।

नोएडा में तैनात एएसपी सुमित शुक्ला को अब शामली का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। गाजियाबाद में नियुक्त सच्चिदानंद का तबादला अब लखनऊ एसएसएफ मुख्यालय में किया गया है। शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची इस प्रकार है...



 


Similar News