छात्रों पर पुलिस का लाठीचार्ज- दौड़ा दौड़ा कर की कुटाई- कई छात्र घायल
राजधानी पटना में STET परीक्षा की डिमांड को लेकर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे।;
पटना। STET की परीक्षा की डिमांड को लेकर राजधानी पहुंचकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। दौड़ा दौड़ा कर की गई कुटाई की चपेट में आकर कई स्टूडेंट घायल हो गए हैं। आरोप है कि पुलिस ने महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं छोड़ा और उनके ऊपर भी लाठियां भांजी।
बृहस्पतिवार को राज्य भर के विभिन्न स्थानों से अभ्यर्थी बिहार की राजधानी पटना में STET परीक्षा की डिमांड को लेकर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे थे।
बताया जा रहा है कि पटना कॉलेज से निकले छात्रों के जुलूस को पहले से फिराक में लगी पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोक लिया। आगे बढ़ने की जब स्टूडेंट ने कोशिश की तो पुलिस ने लाठियां संभाली और प्रदर्शनकारियों पर भांजते हुए उन्हें वहां से खदेड दिया।
पुलिस के लाठी चार्ज की चपेट में आकर कई प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी घायल हो गए हैं, जिनमें महिला अभ्यर्थी भी शामिल होना बताई गई है।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षक भर्ती के लिए टीआरई- 4 तथा टीआरई-5 का ऐलान करते हुए डोमिसाइल नीति लागू करने का आश्वासन दिया है। शिक्षक भर्ती की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए यह खास अवसर है। लेकिन जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक टेट एग्जाम पास नहीं किया है वह सरकार की ओर से अवेलेबल कराए गए इस अवसर से वंचित रह जाएंगे।
बृहस्पतिवार को इसी को देखते हुए अभ्यर्थी आज सरकार पर दबाव बनाने के लिए राजधानी पटना में इकट्ठा हुए थे और पटना कॉलेज से जुलूस की शक्ल में डाक बंगला चौराहा की तरफ जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में जेपी पुलिस में बेरिकेडिग लगाकर उन्हें रोक दिया, जिससे सड़क जाम हो गई। कुछ प्रदर्शनकारी जब आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे तो पुलिस ने उन्हें रोका। स्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने लाठी के बल पर प्रदर्शनकारियों को वहां से खदेड दिया।