घर से बुलाकर क़त्ल करने वालों के साथ हुई पुलिस की मुठभेड़-1 हुआ लंगड़ा
मुजफ्फरनगर की छपार पुलिस ने 22 वर्षीय शोएब हत्याकांड का किया खुलासा — दौराने मुठभेड़ एक आरोपी गोली लगने से घायल, अवैध तमंचा और बाइक बरामद
मुजफ्फरनगर। जिले की छपार पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए हत्या के मामले में वांछित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ के दौरान एक आरोपी के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने मौके से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और अवैध तमंचा भी बरामद किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ. रवि शंकर तथा थाना प्रभारी मोहित कुमार के नेतृत्व में छपार पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
दिनांक 20 अक्टूबर 2025 को ग्राम खुड्डा निवासी शराफत पुत्र जहूर अहमद ने थाना छपार में तहरीर दी थी कि उनके पुत्र शोएब (22 वर्ष) की गांव के ही मुर्करम पुत्र सिकंदर और उसके साथी ने बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी और शव को देवबंद-देहरादून रोड, सहारनपुर में फेंक दिया। बाद में शोएब की कार को शामली में जलाया गया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्काल मु.अ.सं. 282/25 के तहत जांच शुरू की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कीं। 21 अक्टूबर की देर शाम पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हत्या के अभियोग में वांछित दो आरोपी बरला से बसेड़ा मार्ग पर भागने की फिराक में हैं।
थाना छपार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग शुरू की। कुछ देर बाद एक स्प्लेंडर बाइक पर दो युवक आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन वे बाइक मोड़कर भागने लगे।
तेज रफ्तार के कारण बाइक फिसलकर गिर गई। खुद को घिरता देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा मौके से दबोच लिया गया।
इस मुठभेड़ में मनव्वर पुत्र मन्सूर, निवासी मोहल्ला गुर्जरवाड़ा, कुटी रोड, देवबंद, जिला सहारनपुर (घायल) , अंकित राणा पुत्र समय सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर धारूवाला, थाना देवबंद, जिला सहारनपुर को गिरफ्तार किया गया है।
दोनों आरोपियों के कब्जे से एक स्प्लेंडर बाइक बिना नंबर प्लेट, एक अवैध तमंचा, एक खोखा और एक जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किया गया।घायल आरोपी मनव्वर को पुलिस अभिरक्षा में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मोहित कुमार, उपनिरीक्षक संजय सिंह, दीपक कुमार, पवन कुमार, कांस्टेबल सोहनवीर, सुमित कुमार शामिल रहे।
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी शोएब की हत्या में शामिल थे और फरारी की फिराक में थे। मुठभेड़ के बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने मुकदमे में हत्या, साजिश, सबूत मिटाने और अवैध हथियार रखने की धाराओं में केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
🔑 कीवर्ड्स (Keywords):
मुजफ्फरनगर मुठभेड़, छपार पुलिस एनकाउंटर, शोएब हत्याकांड, मनव्वर अंकित राणा गिरफ्तारी, यूपी पुलिस एक्शन, अवैध तमंचा बरामद, मुजफ्फरनगर क्राइम न्यूज़