नहर पटरी पर पुलिस की डकैतों से मुठभेड़- 2 बदमाशों के पैरों में लगी गोली

घायल हुए दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2025-05-18 05:46 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर चोरों लुटेरे एवं डकैतों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन के अंतर्गत कुतुबपुर नहर पटरी पर डकैतों के साथ हुई मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए हैं। गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


रविवार को एसपी देहात आदित्य बंसल की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य कुमार बंसल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी जानसठ एवं थाना प्रभारी मीरापुर के नेतृत्व में पुलिस ने संभलहेड़ा- कुतुबपुर नहर पटरी पर बदमाशों के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को घायल कर गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया है कि यह मुठभेड़ उस समय हुई जब प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा की अगुवाई में सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार, सब इंस्पेक्टर सपन चौधरी, सब इंस्पेक्टर विवेक चौधरी, हेड कांस्टेबल कालूराम यादव, हेड कांस्टेबल जितेंद्र सिंह और कांस्टेबल सचिन कुमार की टीम कुतुबपुर नहर पर पटरी पर संदिग्ध व्यक्तियों एवं गाड़ियों के चेकिंग कर रही थी।

उन्होंने बताया है कि इसी दौरान बाइक पर सवार होकर आते दिखाई दिए दो संदिग्ध को पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किया गया, परंतु बाइक सवार अपनी मोटरसाइकिल को रोकने के बजाय वहां से तेजी से भाग लिए। पीछा किए जाने पर हड़बड़ाहट में बदमाशों की बाइक तेज गति होने की वजह से असंतुलित होकर फिसल गई। बाइक सवार दोनों बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर पीछा कर रही पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया है कि बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट में आने से बाल बाल बची पुलिस ने गोली चला रहे बदमाशों को सरेंडर की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों पर इसका असर नहीं हुआ और वह गोलियां चलाने में लग रहे।


उन्होंने बताया है कि पुलिस ने बदमाशों की फायरिंग रेंज में घुसकर जब जवाबी कार्यवाही में फायरिंग की तो गोली लगने से दो बदमाश घायल हो गए। घायल हुए बदमाशों की पहचान सुरेंद्र पुत्र हरिदास कश्यप निवासी गणेशपुर थाना सरधना जनपद मेरठ तथा इरफान उर्फ गोलू पुत्र रशीद निवासी सददीकपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ हाल निवासी तहसील रोड थाना सरधना जनपद मेरठ के रूप में हुई है। दोनों बदमाशों के कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे, चार जिंदा तथा दो खोखा कारतूस के अलावा बाइक बरामद की गई है।

एसपी देहात ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए सुरेंद्र के खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद और बागपत के थाना थानों में 47 से अधिक मुकदमे दर्ज है, जबकि इरफान उर्फ गोलू के ऊपर भी 14 से ज्यादा गंभीर मुकदमे दर्ज है, जिनमें 395, 307, गैंगस्टर एक्ट और एक्ट जैसी धाराएं शामिल है।

पुलिस ने फिलहाल घायल हुए दोनों बदमाशों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News