भाऊ गैंग के शूटर के साथ पुलिस की मुठभेड़- पैर में गोली मार किया..
मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बदमाश कुख्यात भाऊं गैंग का शूटर है।;
नई दिल्ली। अलीपुर इलाके में हुई मुठभेड़ के दौरान कुख्यात भाऊं गैंग के शूटर को पुलिस ने पैर में गोली मार कर गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए शूटर पर हत्या का आरोप है।
राजधानी दिल्ली के अलीपुर इलाके में मंगलवार को आधी रात के बाद कुख्यात अपराधी दीपक के साथ हुई मुठभेड़ में स्पेशल सेल पुलिस ने शूटर को पैर में गोली मारकर गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए शूटर के कब्जे से चोरी की बाइक, पिस्तौल तथा कारतूस बरामद हुए हैं।
पुलिस के मुताबिक दीपक के पास से बरामद की गई बाइक, पिस्तौल और कारतूस का इस्तेमाल राजधानी दिल्ली के गाजीपुर इलाके में हुई मर्डर की वारदात के दौरान किया गया था।
पैर में गोली लगने से घायल हुए शूटर को पुलिस ने फिलहाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस मामले की जांच करते हुए हत्या की वारदात में शामिल अन्य बदमाशों का पता लगाने की कोशिशें में जुटी हुई है।
पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया बदमाश कुख्यात भाऊं गैंग का शूटर है।