चली पुलिस विभाग की तबादला एक्सप्रेस-यह पीपीएस के तबादले

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार ने विभागीय कामकाज को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।

Update: 2025-09-02 07:56 GMT

लखनऊ। पुलिस महानिदेशक मुख्यालय की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत दो पीपीएस अधिकारियों का तबादला करते हुए उन्हें इधर से उधर भेजा गया है‌

मंगलवार को अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार ने विभागीय कामकाज को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत दो पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए गए हैं।

ट्रांसफर किए गए अधिकारियों से कहा गया है कि वह प्रतिस्थानी की प्रतीक्षा किये बिना तत्काल कार्य मुक्त करते हुए कार्य मुक्त किए जाने की सूचना ईमेल अथवा फैक्स के माध्यम से उनके दफ्तर को प्रेषित की जाए।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रशासन प्रशांत कुमार ने पीपीएस अधिकारी प्रवीण सिंह चौहान का अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ मेला प्रयागराज से उपसेनानायक 42वीं वाहिनी पीएसी प्रयागराज के पद पर किए गए स्थानांतरण को रद्द कर अब उन्हें जनपद बागपत का अपर पुलिस अधीक्षक नियुक्त किया है।

गाजियाबाद कमिश्नरेट में सहायक पुलिस आयुक्त एवं अपर पुलिस आयुक्त के पद पर तैनात पीपीएस अधिकारी पूनम मिश्रा का यहां से तबादला करते हुए अब उन्हें गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त नियुक्त किया है।Full View

Similar News