1 लाख के ईनामी नईम को पुलिस ने पीतल से निपटाया- SSP ने भी की कॉम्बिंग

मुजफ्फरनगर पुलिस ने एक लाख रूपये के इनामी बदमाश नईम कुरैशी को एनकाउंटर में किया ढेर

Update: 2025-09-29 03:57 GMT

मुजफ्फरनगर। लूट डकैती और हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले एक लाख रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद मार गिराया है जबकि मुठभेड़ के दौरान उसका साथी भाग निकला है।


गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में पुलिस अपराधियों के खिलाफ लगातार काम कर रही है। इसी बीच बीती रात मुजफ्फरनगर के मीरापुर थाने के इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा और उनकी पुलिस टीम को सूचना मिली कि ₹100000 का इनामी बदमाश नईम कुरैशी मीरापुर थाना इलाके की भुम्मा पुलिस चौकी के आसपास देखा गया है । बताया जाता है कि मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार ने एसएसपी संजय कुमार वर्मा को इसकी सूचना दी और पुलिस टीम के साथ नईम कुरैशी को घेर लिया।


बताया जाता है कि खुद को गिरता देख इनामी बदमाश नईम कुरैशी ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। जवाब में मीरापुर पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें₹ 100000 का इनाम बदमाश नईम कुरैशी मौके पर ही ढेर हो गया। बताया जाता है कि इस मुठभेड़ में एक हेड कांस्टेबल कालूराम यादव नईम कुरैशी की गोली लगने से घायल हुआ है जबकि मीरापुर इंस्पेक्टर बबलू कुमार की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी एक गोली लगी है। बताया जाता है कि नईम कुरैशी मुजफ्फरनगर का कुख्यात बदमाश था । इसके खिलाफ मुजफ्फरनगर, मेरठ, उत्तराखंड और दिल्ली में लगभग 32 मुकदमे दर्ज हैं जिनमें से 20 लूट और डकैती तथा 6 हत्या के मुकदमे हैं। बताया जाता है कि नईम कुरैशी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत ककरोली थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था तब से यह फरार चल रहा था।

Tags:    

Similar News