जम्मू कश्मीर पुलिस के इनपुट पर संदिग्ध लगा पुलिस के हाथ

रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।;

Update: 2025-05-14 11:47 GMT

पठानकोट। जम्मू एवं कश्मीर पुलिस की ओर से की गई जानकारी के आधार पर रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जिससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

बुधवार को पंजाब के पठानकोट में पुलिस की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत कैंट रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। जम्मू कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर सक्रिय हुई रेलवे पुलिस ने संदिग्ध को ट्रेन से उतरते ही अपने कब्जे में ले लिया।


गिरफ्तार किया गया यह व्यक्ति पूजा एक्सप्रेस में सवार होकर जम्मू से चलकर पठानकोट आ रहा था। हिरासत में लिए गए संदिग्ध से पूछताछ का सिलसिला चल रहा है।

उधर भारत एवं पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद मंगलवार एवं बुधवार की दरमियानी रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहला यात्री विमान लैंड हुआ है। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी।Full View

Tags:    

Similar News