पुलिस कप्तान ने कर दिए 21 दरोगाओं के ट्रांसफर- कई को मिली चौकी
मुरारीलाल व संजय कुमार चौबे को मोतिगरपुर थाने भेजा गया है।;
सुल्तानपुर। पुलिस कप्तान कुंवर अनुपम सिंह ने ने 21 दरोगाओं के ट्रांसफर किये है। ट्रांसफर लिस्ट जारी करते हुए कप्तान ने सभी दरोगाओं को नए तैनाती स्थल पर तत्काल कार्यभार ग्रहण करने को कहा हैं।
सुल्तानपुर के पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने अखंडनगर थाने से उप निरीक्षक रामराज को बरौंसा चौकी का, पुलिस लाइन से उप निरीक्षक वंदना अग्रहरि को शाहगंज चौकी, एसओजी टीम में रहे उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह को कादीपुर के सूरापुर चौकी का प्रभारी बनाया गया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक हरिकेश बहादुर सिंह को धम्मौर, मुरारीलाल व संजय कुमार चौबे को मोतिगरपुर थाने भेजा गया है।
इसके साथ ही उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह को धम्मौर से बंधुआकला थाने के खोखीपुर का चौकी इंचार्ज , खोखीपुर के चौकी इंचार्ज रहे दिनेश चंद्र को जेल का चौकी , उपनिरीक्षक ममता रावत को पुलिस लाइन से सीताकुंड का चौकी प्रभारी, जयसिंहपुुर के बरौंसा चौकी इंचार्ज जितेंद्र को कोतवाली नगर के शास्त्रीनगर का चौकी प्रभारी बनाया गया है।