नशीले पदार्थ के दो तस्कर पुलिस ने किये गिरफ्तार

नशीले पदार्थ के अवैध व्यापार में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2025-10-18 05:21 GMT

नागपुर, महाराष्ट्र में नागपुर शहर पुलिस के एनडीपीएस दस्ते ने चल रहे ऑपरेशन थंडर के तहत नशीले पदार्थ के अवैध व्यापार में शामिल दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर ताजुद्दीन पांडे इलाके, शिवंकर नगर झुग्गी बस्ती, नंदनवन के पास गुरुवार आधी रात से 2:30 बजे के बीच छापेमारी की गई।

पुलिस को तलाशी के दौरान 57 ग्राम एमडी नशीला पाउडर, एक कार, मोपेड, मोबाइल फोन और 2,55,000 रुपये नकद मिले, जिनकी कुल कीमत नौ लाख रुपये है।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राजू उर्फ रविराज रघुवीर बघेल (28) और शुभम शेखर बागड़े (26) के रूप में हुई है, दोनों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है। तीसरा संदिग्ध कैम्पटी निवासी वसीम शेख फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है।

उन्होंने कहा कि यह सफल अभियान एक बार फिर नागपुर पुलिस द्वारा नशीली दवाओं के दुरुपयोग को जड़ से खत्म करने और युवाओं को नशीले पदार्थों की गिरफ्त से बचाने के लिए ऑपरेशन थंडर के तहत की जा रही कड़ी और निरंतर कार्रवाई को उजागर करता है।

Tags:    

Similar News