शामली में गोलियों की तड़तड़ाहट- मुठभेड़ में दर्जनों बदमाश लंगड़े-1 हुआ ढेर
शामली पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर पेश है खोजी न्यूज की विशेष रिपोर्ट...
शामली। उत्तर प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद जिस बदमाश ने भी पुलिस पर फायरिंग कर भागने का प्रयास किया तो उस पर पुलिस ने मुख्यमंत्री की मंशानुरूप गोली का जवाब गोली दो के तहत उन्हें मुठभेड़ में पीतल का मजा चखाकर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने का कार्य किया। ऐसे ही शामली जिले में सितम्बर माह के पहले दिन ही पुलिस अधीक्षक की कमान संभालने वाले तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में शामली पुलिस ने करीब डेढ़ दर्जन मुठभेड़ में गोली की तडतडहाट की गूंज के बीच बदमाशों का पीतल से स्वागत कर उनका हाफ एनकाउंटर किया। जिस बदमाश ने भी शामली पुलिस पर फायरिंग करने की जुर्रत की तो उसे शामली पुलिस ने गोली का स्वाद चखाया गया। शामली पुलिस ने एक बदमाश नफीस को मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में शामली पुलिस द्वारा किए जा रहे एनकाउंटर पर पेश है खोजी न्यूज की विशेष रिपोर्ट...
गौरतलब है कि थाना कैराना पुलिस द्वारा गौकशी व पुलिस पर जानलेवा हमला करने की घटना में वांछित 15,000/- रुपये का ईनामी अभियुक्त शाहिद पुत्र वशीर निवासी मौहल्ला सुन्दरनगर थाना कैराना जनपद शामली पुलिस कार्यवाही में आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में अलीपुर चौराहा रजवाहे के पास से मुठभेड़ में घालय कर दबोच लिया, जिसके कब्जे से अवैध 1 तमंचा, 1 खोखा, 1 जिंदा कारतूस 315 बोर व बिना नम्बर प्लेट की स्पलेण्डर मोटर साईकिल बरामद हुई। घायल हुए बदमाश के विरूद्ध गंभीर धाराओं में कैराना थाने पर ही चार मुकदमे दर्ज हैं।
थाना झिंझाना पुलिस द्वारा ग्राम मंगलौरा में हुई व्यक्ति की गोली मारकर हत्या करने की घटना में वांछित 25000/- रुपये का ईनामी आरोपी राहुल उर्फ छोटा पुत्र सत्यवान निवासी ग्राम मंगलौरा थाना झिंझाना जनपद शामली को जंगल ग्राम सिंगरा में मुठभेड़ में गोली का मजा चखाते हुए लंगड़ा किया और फिर पुलिस ने उसे वहीं से दबोच लिया। पुलिस ने उसके पास से 1 तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा व 2 ज़िंदा कारतूस 315 बोर बरामद किये। घायल हुए आरोपी के खिलाफ झिंझाना थाने पर ही चार मुकदमे दर्ज हैं।
थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा गौकशी की घटना में वांछित 25,000/- रुपये के ईनामी हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त अब्दुल पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला आज़ाद चौक, काज़ीवाड़ा थाना कोतवाली शामली जनपद शामली के साथ ग्राम खेड़करमू के जंगल में 1 अक्टूबर 2025 को मुठभेड हुई और आरोपी और पुलिस के बीच धायं-धायं गोलियां चली, जिसमें पुलिस की गोली से आरोपी घायल हो गया। पुलिस ने घायल कर अरेस्ट किये गये आरोपी के पास से 1 तमंचा 315 बोर मय 1 खोखा व 02 ज़िंदा कारतूस 315 बोर तथा एक स्कूटी बरामद की। मुठभेड़ में घायल हुए आरोपी के खिलाफ करीब डेढ दर्ज मुकदमे पंजीकृत हैं।
गौ तस्करी की सूचना पर थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रामडा तिराहे के पास जाने वाले रास्ते पर गौ तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड में आरोपी सोनू उर्फ शानू पुत्र अब्दुल लतीफ निवासी मोहल्ला आलकलां, हरिजन मंदिर के पीछे, कस्बा व थाना कैराना, जनपद शामली को घायल कर दबोच लिया। आरोपी के कब्जे से सोनू उर्फ शानू उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर, 1 खोखा व 2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, पशु कटान के उपकरण ( 02 छुरियां ) व गौवंश अवशेष व एक मोटरसाइकिल स्प्लेण्डर बिना नम्बर प्लेट बरामद की। घायल हुए बदमाश के खिलाफ कैराना थाने पर तीन मुकदमे पंजीकृत हैं।
थाना कोतवाली शामली पुलिस त्वरित कार्यवाही करते हुये चौकिंग के दौरान एक अन्तर्जनपदीय अभियुक्त अजय उर्फ पाठा पुत्र यशपाल निवासी ग्राम बहावडी थाना कोतवाली शामली को पुलिस मुठभेड़ के दौरान की गई आत्मरक्षार्थ फायरिंग में घायल कर गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 1 तमंचा मय 01 खोखा व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया। अरेस्ट किये गये आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों पर आधा दर्जन से अधिक अभियोग दर्ज हैं।
थाना थानाभवन पुलिस द्वारा थाना थानाभवन एवं थाना बाबरी क्षेत्रान्तर्गत टयूबवैल चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए चोरी की घटना में लिप्त आरोपी को अरेस्टिंग के लिये ग्राम लुहारी के जंगल में पकड़ने का प्रयास किया गया तो मोटर साईकिल सवार बदमाशों द्वारा पुलिस पार्टी पर जानलेवा फायरिंग की गयी, जिसके बाद पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने आरोपी बाबर पुत्र अकबर निवासी ग्राम भैंसानी इस्लामपुर थाना थानाभवन जनपद शामली को घायल कर धर दबोच लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से 1 अवैध तमंचा, 2 खोखा व 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर एवं 01 मोटर साईकिल डिस्कवर बिना नम्बर प्लेट व जंगल ग्राम मुल्लापुर से चोरी किये गये ट्यूबवैल/नलकूप से सम्बन्धित सामान व चोरी में प्रयुक्त उपकरण किये। घायल हुए बदमाश के खिलाफ डेढ़ दर्जन मुकदमे थानों पर दर्ज हैं।
ऐसे ही शामली पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप के निर्देशन में थाना कांधला पुलिस द्वारा थाना थानाभवन क्षेत्रान्तर्गत हुई मोटर साईकिल लूट की घटना में वांछित 25,000/- रुपये का ईनामी आरोपी शाहरुख पुत्र सलीम निवासी ग्राम खन्द्रावली थाना कांधला जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ में घायल किया। थाना कोतवाली शामली पुलिस द्वारा गौ-तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर नावेद पुत्र नसीम निवासी ग्राम खेड़ी करमू थाना कोतवाली शामली जनपद शामली को घायल कर अरेस्ट किया। एसओजी टीम शामली एवं थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गैगंस्टर अधिनियम में वांछित 25,000/- रुपये का ईनामिया समीर पुत्र बारू निवासी मौहल्ला गुलशन नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल कर गिरफ्तार किया। एसओजी टीम शामली एवं थाना कांधला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत व्यापारी से लूट की योजना बनाने वाले दो बदमाशो दीपक उर्फ पेलू पुत्र नरेंद्र निवासी राठौर कालोनी छुटमलपुर थाना फतेहपुर जनपद सहारनपुर और सददाम उर्फ साजिद पुत्र सब्बीर निवासी नूर बस्ती थाना कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर का पुलिस मुठभेड़ में हाफ एनकाउंटर किया गया।
पुलिस अधीक्षक नरेन्द्र प्रताप सिंह की अगुवाई में थाना गढीपुख्ता पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चौकी गढ़ी अब्दुल्ला खाँ मे गौ-तस्करों से हुई पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में हिस्ट्रीशीटर इरफान उर्फ हीरो पुत्र अशफाक निवासी ग्राम बुन्टा थाना गढीपुख्ता जनपद शामली घायल होकर दबोचा गया।थाना झिंझाना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत 25000/- रुपये का ईनामी हिस्ट्रीशीटर आरिफ उर्फ काला पुत्र इस्लाम निवासी ग्राम बल्लामाजरा थाना झिंझाना जनपद शामली पुलिस मुठभेड़ में आत्मरक्षार्थ की गयी फायरिंग में घायल कर अरेस्ट किया गया। एसओजी टीम शामली व थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिम्भालका से बाइक चोरी की घटना में वांछित व 10,000-10,000/- रुपये के 2 ईनामी अफसर पुत्र आलम निवासी ग्राम जन्देहडी थाना कैराना जनपद शामली और मेहताब पुत्र शाहदीन निवासी ग्राम मंडावर थाना कैराना जनपद शामली को पुलिस मुठभेड़ में गोली का मजा चखाकर लंगड़ा किया। थाना कैराना पुलिस द्वारा 25000/- रुपये का ईनामी वांछित गैंगस्टर अभियुक्त इनाम उर्फ धुरी को पुलिस मुठभेड के दौरान आत्मरक्षार्थ की गई फायरिंग में घायल कर अरेस्ट किया गया।