फर्जी वाहन फाइनेंस ठग गिरोह के आरोपी को पुलिस ने किये गिरफ्तार
चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश यादव के नेतृत्व वाली पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
जशपुर, छत्तीसगढ़ के जशपुर पुलिस ने फर्जी नामों से वाहन फाइनेंस करने वाले ठगी गिरोह के दो फरार आरोपियों को अंबिकापुर से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम वज्जाद अली उर्फ सोनू खान (29 वर्ष) और शोएब जाफर (37 वर्ष) हैं, जो लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहे थे।
पुलिस ने सोमवार को बताया कि यह गिरोह चोरी किए गए दस्तावेजों का इस्तेमाल कर फर्जी तरीके से वाहनों का फाइनेंस कराता था और बाद में उन्हें बेचकर ठगी करता था। इस मामले में पूर्व में ही मुख्य आरोपी शाहरूख खान, वसीम अकरम और एक बुलेट शोरूम के मैनेजर मनीष डेविड को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि अब तक इस मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर अब तक 10 बुलेट मोटरसाइकिल और एक स्कूटी भी जब्त की है।
यह मामला आशीष शर्मा की शिकायत पर चौकी कोतबा में दर्ज किया गया था, जिसमें ठगी, जालसाजी और चोरी के मामले दर्ज हैं। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक बृजेश यादव के नेतृत्व वाली पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।