अवैध वसूली कर रही पांच महिलाओं को पुलिस ने किया अरेस्ट
आरोपी सभी महिलाओं को बीएनएस की धारा 170 के तहत जेल भेज दिया गया है।;
उन्नाव। जिले के अजगैन कोतवाली क्षेत्र में बीते कई दिनों से भारी वाहनों से अवैध वसूली कर रही पांच महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि ये महिलाएं वाहन चालकों से पैसे वसूलती थीं, और विरोध करने पर अभद्रता व फंसाने की धमकी देती थीं।
पुलिस उपाधीक्षक अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि गुरुवार को दोपहर बाद अजगैन थाने पर सूचना मिली कि कुछ युवतियां नवाबगंज-जैतीपुर संपर्क मार्ग पर आने-जाने वाले वाहनों से अवैध वसूली कर रही हैं। सूचना पर नवाबगंज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पांच महिलाएं वसूली करते हुए पाई गईं। पूछताछ में इन महिलाओं ने अपने नाम चंची वारो, काजल, सपना, खुशबू और रीना बताए हैं। सभी की उम्र 22 से 25 वर्ष के बीच है। ये सभी मूल रूप से गुजरात के अहमदाबाद जिले के बटवा थाना क्षेत्र की निवासी हैं। वर्तमान में ये महिलाएं अपने समूह की अन्य महिलाओं के साथ लखनऊ के चारबाग क्षेत्र में ठहरी हुई थीं और वहां से ट्रेन के माध्यम से विभिन्न स्टेशनों पर उतरकर सुनसान मार्गों पर वसूली करती थीं। आरोपी सभी महिलाओं को बीएनएस की धारा 170 के तहत जेल भेज दिया गया है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।