पुलिस ने फर्जी आरपीएफ दरोगा को किया गिरफ्तार- नकली पिस्टल और फर्जी....

पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Update: 2025-08-05 11:59 GMT

वाराणसी, वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र में नेहरू मार्केट से पुलिस ने मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के एक फर्जी दरोगा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक नकली पिस्टल और फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया गया है।

सिगरा थाना प्रभारी संजय मिश्रा ने बताया कि अभियुक्त अमृत रंजन बिहार के भोजपुर जिले का रहने वाला है। पुलिस को सूचना मिली थी कि नेहरू मार्केट में एक व्यक्ति, जो पुलिस बूट और कमर पर होल्स्टर में पिस्टल लगाए हुए है, स्वयं को रेलवे सुरक्षा बल का दरोगा बताकर दुकानदारों और लोगों पर रौब जमा रहा है।

इस सूचना पर सिगरा पुलिस की टीम ने नेहरू मार्केट पहुंचकर युवक से कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि वह फर्जी दरोगा बनकर लोगों को डराता-धमकाता है और उसके पास मौजूद पिस्टल भी नकली है। पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।Full View

Tags:    

Similar News