पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने किया फ्लैग मार्च

कुकी आतंकवादियों के हमले में मणिपुर के सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे।;

Update: 2025-05-03 04:03 GMT

इंफाल, मणिपुर की राजधानी इंफाल के पश्चिम और इंफाल पूर्व में शुक्रवार को फ्लैग मार्च निकाला गया, जिसमें सीआरपीएफ और मणिपुर पुलिस के करीब 1000 जवान शामिल हुए।

मार्च में करीब 150 वाहनों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें दोनों जिलों में करीब 20 किलोमीटर की दूरी तय की गई।

मणिपुर में संकट के दो साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विभिन्न संगठनों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करने की योजना के चलते पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। मणिपुर में संकट की शुरुआत 3 मई, 2023 को चूड़ाचांदपुर जिले में सरकारी कार्यालयों और एक विशेष समुदाय के घरों को जलाने से हुई थी।

प्रभावित समुदाय की ओर से हुई तीखी प्रतिक्रिया और विभिन्न झड़पों के कारण 260 से अधिक लोगों की मौत हो गई और करीब 60,000 लोग विस्थापित हो गए।

कुकी आतंकवादियों के हमलों में अब तक असम राइफल्स, बीएसएफ, सीआरपीएफ, मणिपुर राइफल्स और मणिपुर पुलिस के 13 जवान शहीद हो चुके हैं। घातक हमले में 31 अक्टूबर, 2023 को कुकी आतंकवादियों द्वारा अत्याधुनिक स्नाइपर राइफलों का उपयोग करके मणिपुर पुलिस के एसडीपीओ, चौधरी आनंद की हत्या शामिल थी। कुकी आतंकवादियों के हमले में मणिपुर के सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए थे।

Tags:    

Similar News