आतंकी नेटवर्क पर पुलिस का एक्शन- गैंगस्टर से जुड़े बदमाश असलाह के....
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए है।;
अमृतसर। पुलिस की ओर से आतंकवाद और अंतरराष्ट्रीय गिरोह नेटवर्क के खिलाफ लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत ब्रिटेन स्थित गैंगस्टर से जुड़े गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने गैंगस्टर से जुड़े तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर उनकी निशान देही पर बड़ी संख्या में हथियार रिकवर किए हैं।
सोमवार को पंजाब के डीजीपी गौरव यादव की ओर से साझा की गई जानकारी में बताया गया है कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस की ओर से आतंकवाद एवं अंतर्राष्ट्रीय गिरोह नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए ब्रिटेन स्थित गिरोह के गैंगस्टर धर्मप्रीत सिंह उर्फ धर्म संधू तथा जस्सा पट्टी के नेटवर्क से जुड़े विजय मसीह, अंग्रेज सिंह और इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया है।
उन्होंने बताया है कि अरेस्ट किए गए तीनों बदमाश तरनतारण जनपद के रहने वाले हैं और पुलिस द्वारा की गई शुरुआत में शुरुआती जांच में पता चला है कि अरेस्ट किए गए तीनों बदमाश अंतरराष्ट्रीय आपराधिक गिरोह से जुड़े हुए थे और हथियारों की तस्करी में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे थे।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए है। इसके अलावा तीन गलॉक पिस्टल, तीन बेरेटा 30 बोर पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस 9 एम एम, 20 जिंदा कारतूस 30 बोर तथा एक एक्टिवा स्कूटर बरामद किया है।