बिगड़े बोल वाले मंत्री के साथ अब पुलिस भी फंसी- FIR की भाषा को लेकर..
मंत्री के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे।;
भोपाल। कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री के साथ अब पुलिस भी उन्हें बचाने के चक्कर में बुरी तरह से फंस गई है। मंत्री के विवादित बयान पर दर्ज की गई एफआईआर की भाषा पर गहरी नाराजगी जताते हुए हाईकोर्ट ने एफआईआर को केवल खाना पूर्ति करार दिया है।
बृहस्पतिवार को हाईकोर्ट ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह के विवादित बयान पर पुलिस की ओर से दर्ज की गई एफआईआर की भाषा पर गहरी नाराजगी जताई है।
हाईकोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने मंत्री विजय शाह के खिलाफ पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को केवल खानापूर्ति करार देते हुए कहा है कि अब पुलिस जांच की निगरानी कोर्ट करेगी। जांच किसी दबाव से प्रभावित नहीं हो? इसलिए ऐसा करना जरूरी है।
उल्लेखनीय है कि हाईकोर्ट की ओर से कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह की ओर से दिए गए बयान पर गहरी नाराजगी जताते हुए मंत्री के खिलाफ पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए थे।
अदालत के आदेशों के बाद देर रात के अंधेरे में तकरीबन 11:00 बजे पुलिस ने मंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।