सांसद रामजीलाल सुमन हाउस अरेस्ट- घर के बाहर कई थानों की फोर्स व PAC

सांसद के घर के बाहर कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी भी तैनात की गई है।;

Update: 2025-05-02 07:42 GMT

आगरा। राणा सांगा को गद्दार बताकर गुमनामी से लाइमलाइट में आए समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को हाउस अरेस्ट कर लिया गया है। सांसद के घर के बाहर कई थानों की पुलिस फोर्स के अलावा पीएसी भी तैनात की गई है।

शुक्रवार को अलीगढ़ में जय भीम बोलने पर पिटाई का शिकार हुए युवकों के पास मुलाकात करने के लिए जाने की तैयारी में लगे समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन को पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट कर लिया गया है।


समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद के घर के बाहर कई थानों की फोर्स और पीएसी को तैनात किया गया है। रामजीलाल सुमन के घर के आस-पास पुलिस ने सीमेंट के ब्लॉकेज बैरियर लगाकर रास्ते को अपने घेरे में ले रखा है।

हाउस अरेस्ट किए जाने से आक्रोशित हुए सांसद रामजीलाल सुमन अपने घर के सामने धरना देकर बैठ गए हैं, उनका कहना है कि वह अलीगढ़ जरूर जाएंगे।

सांसद को हाउस अरेस्ट किए जाने की जानकारी मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में अब उनके घर पहुंचने लगे हैं।Full View

Tags:    

Similar News