मंत्री के बिगड़े बोल मामला-SIT का गठन- IG व DIG तथा SP करेंगे जांच
आईजी और डीआईजी के साथ पुलिस अधीक्षक को शामिल किया गया है।;
भोपाल। भारतीय सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले मंत्री कुंवर विजय शाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया गया है, जिसमें आईजी और डीआईजी के साथ पुलिस अधीक्षक को शामिल किया गया है।
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से बीते दिन मध्य प्रदेश सरकार के जनजातीय कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह की ओर से भारतीय सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर दिए गए विवादित बयान की जांच के लिए एसआईटी का गठन किए जाने के आदेशों का पालन करते हुए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम का गठन कर दिया गया है।
डीजीपी कैलाश मकवाना की ओर से सोमवार की रात को जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम का गठन कर उसमें शामिल अधिकारियों का नाम उजागर करते हुए इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है।
तीन सदस्यीय स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम में सागर जोन के आईजी प्रमोद वर्मा, डीआईजी कल्याण चक्रवर्ती एवं एसएएफ वाहिनी सिंह एसपी डिंडोरी को शामिल किया गया है।
जांच समिति में शामिल किए गए तीनों आईपीएस अधिकारी अब मंत्री विजय शाह मामले की जांच करेंगे।