मेरठ के बदमाश का मुजफ्फरनगर में हुआ हाफ एनकाउंटर- जानिए कौन है वो
मुजफ्फरनगर की भोपा पुलिस ने मुठभेड़ के बाद कमरे आलम को घायल अवस्था में किया गिरफ्तार
मुजफ्फरनगर। ऑपरेशन मिशन शक्ति के तहत पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी फरार हो गया है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के भोपा थाने के इंस्पेक्टर मुनीश कुमार और उनकी टीम के इंस्पेक्टर क्राइम नरेंद्र सिंह, सब इंस्पेक्टर सुमित चौधरी, गजेंद्र सिंह, महिला उपनिरीक्षक सुश्री अजय यादव, हेड कांस्टेबल आदित्य चौधरी , विजय मावी, भूपेंद्र सिंह , कांस्टेबल प्रवीण कुमार, गौरव कुमार और बंटी कुमार बीती रात जोली नहर पुल पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। बताया जाता है कि उसी समय मुखबिर ने सूचना दी कि मुजफ्फरनगर की तरफ से एक ब्रेजा गाड़ी आ रही है जिसमें दो संदिग्ध व्यक्ति सवार है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग सख्त कर दी ।
जब ब्रेजा गाड़ी नजदीक आई तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी को तेज भगा दिया। बताया जाता है कि भोपा पुलिस ने भी गाड़ी का पीछा किया। कुछ दूर जाकर ब्रेजा गाड़ी पेड़ से टकरा गई और उसमें से दो व्यक्ति उतरकर पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस टीम ने भी फायर किया।
इस एनकाउंटर में पुलिस ने कमरे आलम पुत्र मोहम्मद अली निवासी राधना इनायतपुर थाना किठौर जनपद मेरठ को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया जबकि उसका साथी फरार हो गया है। पुलिस ने उसके पास से एक ब्रेजा गाड़ी बिना नंबर, एक पिस्टल मय जिंदा व एक खोखा कारतूस 32 बोर व एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं । बताया जाता है कि कमरे आलम के खिलाफ मेरठ, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, हापुड़ के विभिन्न स्थानों पर 17 मुकदमे दर्ज है।