LIU व पुलिस के धड़ाधड़ छापे- 90 बंगलादेशी किए गए गिरफ्तार

आईपीएस ईंट भट्टे पर पहुंची पुलिस ने वहां से 50 बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2025-05-17 09:22 GMT

मथुरा। पुलिस और LIU की टीम द्वारा धड़ाधड़ की गई कार्यवाही के दौरान 90 बंगलादेशी नागरिकों को पकड़ा गया है। अवैध रूप से रह रहे यह बंगलादेशी ईंट भट्टे पर काम कर रहे थे।

शनिवार को मथुरा जनपद के नौहझील थाना क्षेत्र के खाजपुर गांव में LIU एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए ईंट भट्ठे पर छापा मार कार्यवाही कर अवैध रूप से रह रहे बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। सर्च अभियान चलाकर की गई गिरफ्तारी में 90 बंगलादेशी मजदूर हिरासत में लिए गए हैं।


नौहझील इलाके में संचालित मोदी ईंट भट्टे पर बंगलादेशियों के मजदूरी करने की सूचना पर LIU की टीम खाजपुर गांव में स्थित मोदी ईंट उद्योग पर छापामार कार्रवाई करने पहुंची थी। जहां 40 बंगलादेशी मजदूर काम करते मिले। यहां से 40 मजदूरों को हिरासत में लिया गया।

पकड़े गए मजदूरों से की गई पूछताछ में पता चला है कि बाजना कस्बे के निकट स्थित आईपीएस ईंट भट्टे पर 50 अन्य बंगलादेशी मौजूद है, इसके बाद आईपीएस ईंट भट्टे पर पहुंची पुलिस ने वहां से 50 बंगलादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया है कि दो ईंट भट्टों पर छापा मार कार्यवाही करते हुए 90 बंगलादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ चल रही है।

पकड़े गए बंगलादेशियो में 35 पुरुष, 27 महिला और 28 बच्चे शामिल है। पकड़े गए लोगों की बाबत आईबी एवं मिलिट्री इंटेलिजेंस सहित अन्य एजेंसियों को सूचना दे दी गई है। उनकी टीमें भी अब इनसे पूछताछ कर रही है।Full View

Tags:    

Similar News