खाद लेने पहुंचे किसानों पर लाठीचार्ज, SP ने दोषी प्रधान आरक्षक को....

किसानों को पीटना अन्नदाता का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Update: 2025-09-08 15:34 GMT

भिण्ड,  मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले के लहार कस्बे में सोमवार को सहकारी समिति से खाद लेने पहुंचे किसानों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज से हड़कंप मच गया। घटना में करीब आधा दर्जन किसान घायल हो गए।

तीन दिन की छुट्टी के बाद आज जिलेभर की सहकारी समितियां खुलीं। लहार की वृहत्ताकार समिति पर सुबह पांच बजे से ही किसान खाद लेने के लिए लाइन में लगे थे। दोपहर तक व्यवस्था बिगड़ने पर समिति ने पुलिस को बुलाया। भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान लहार थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक रामराज सिंह गुर्जर ने किसानों पर लाठियां बरसा दीं। इससे किसानों में आक्रोश फैल गया।

सूचना मिलते ही लहार विधायक अंबरीश शर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों का पक्ष लेते हुए प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि खाद लेने आए किसानों को पीटना अन्नदाता का अपमान है और इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

भिण्ड पुलिस अधीक्षक असित यादव ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोषी प्रधान आरक्षक रामराज सिंह गुर्जर को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया। एसपी ने कहा कि किसानों की सुरक्षा और सुविधा प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

Tags:    

Similar News