पुलिस मुठभेड़ में कैराना का बदमाश घायल - अवैध तमंचा बरामद

थाना कोतवाली नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, गोली लगने से एक बदमाश घायल, एक फरार — मौके से तमंचा और चोरी की स्कूटी बरामद।

Update: 2025-11-10 04:26 GMT

मुजफ्फरनगर। पुलिस ने अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करते हुए एक और बड़ी सफलता हासिल की है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने देर रात सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के पैर में गोली लगी जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कब्जे से अवैध तमंचा और दिल्ली से चोरी की गई एक स्कूटी बरामद की है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के निर्देश पर जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे पर बडकली कट के पास संदिग्ध वाहनों की जांच कर रही थी।

इसी दौरान एक संदिग्ध स्कूटी पर सवार दो व्यक्ति दिखाई दिए। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी सवार तेजी से भागने लगे। पीछा करने पर स्कूटी असंतुलित होकर गिर गई और दोनों आरोपी गन्ने के खेतों में छिप गए।

पुलिस ने उन्हें आत्मसमर्पण की चेतावनी दी, लेकिन बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी और वह घायल होकर गिर पड़ा। उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार बदमाश का नाम इस्लाम पुत्र खिलाड़ी, निवासी कैराना, थाना कैराना, जनपद शामली है। पुलिस ने घायल अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

पुलिस ने इसके कब्जे से 01 तमंचा 315 बोर, 02 जिंदा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 एक्टिवा स्कूटी HR05 AK 2073 (दिल्ली से चोरी) बरामद किया है। इस मुठभेड़ में शहर कोतवाल बबलू सिंह वर्मा, सब इंस्पेक्टर अनिल तोमर, विक्रान्त कुमार, शशि कपूर कांस्टेबल प्रिन्स कुमार, अनिल सिद्धू, राजू, गौरव, चन्द्रभान आदि शामिल रहे।Full View

Tags:    

Similar News