फिर हुए आईपीएस के तबादले- अशोक मुथा जैन गोरखपुर जोन के एडीजी

आईपीएस मुथा अशोक जैन अब गोरखपुर जोन के नए एडीजी होंगे।

Update: 2025-07-03 09:22 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आईपीएस मुथा अशोक जैन अब गोरखपुर जोन के नए एडीजी होंगे।

बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से सूबे की कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के दृष्टिगत एक बार फिर से आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं।

शासन की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक आईपीएस पीसी मीणा जो अभी तक पुलिस महानिदेशक सीएमडी पुलिस आवास निगम उत्तर प्रदेश के साथ महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं का अतिरिक्त प्रभार देख रहे थे, अब उन्हें पुलिस महानिदेशक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं लखनऊ बनाया गया है।


पुलिस महानिदेशक एवं अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन का कार्यभार देख रहे आईपीएस डॉक्टर के एस प्रताप कुमार को यहां से हटाकर अब उन्हें पुलिस महानिदेशक-सीएमडी पुलिस आवास निगम लखनऊ नियुक्त किया गया है।

अपर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ के पद पर तैनात आईपीएस मुथा अशोक जैन को अब अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन बनाया गया है।Full View

Tags:    

Similar News