पुलिस पर गोली चलाने वाले बदमाश का हाफ एनकाउंटर- चोरी की बाईक बरामद
पुलिस ने फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिये भी प्रयास शुरू कर दिये हैं।;
मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना जानसठ पुलिस ने पुलिस पर गोली चलाने वाले आरोपी को गोली का जवाब गोली से देते हुए लंगड़ा कर दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान घायल हुए बदमाश का एक साथी मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा, जिसकी गिरफ्तारी के भी पुलिस ने प्रयास शुरू कर दिये हैं।
जानसठ पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि दो संदिग्ध बाईक पर क्षेत्र में घूम रहे हैं, जिसकी सूचना पाकर जानसठ पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान रात के करीब एक बजे पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस मुठभेड़ में एक आरोपी जोगिन्दर उर्फ जोगी पुत्र भजनलाल निवासी योगेन्द्रनगर भोपा जनपद मुजफ्फरनगर को पीतल का मजा चखाते हुए लंगड़ा कर दिया। घायल हुए आरोपी का साथी विकास मौके का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी की बाईक और तमंचा बरामद किया है। बताया गया कि जोगिन्दर ेक खिलाफ विभिन्न थानों में लूट, चोरी सहित डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमें पंजीकृत हैं। पुलिस ने फरार बदमाश की गिरफ्तारी के लिये भी प्रयास शुरू कर दिये हैं।