सलवार से गला दबाकर गर्लफ्रेंड का मर्डर- एनकाउंटर में पैर में लगी गोली
आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
अयोध्या। 19 साल की दलित लड़की से रेप और सलवार से गला घोटकर उसकी हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान पैर में गोली मारकर पकड़ लिया है। आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राम की नगरी अयोध्या में 19 साल की दलित लड़की के साथ बलात्कार करने और उसके बाद लड़की की हत्या करने के मामले में पुलिस ने एनकाउंटर के दौरान आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
आरोपी राजीव यादव के पैर में गोली लगी है, यह मुठभेड़ उस समय हुई जब पुलिस घटना स्थल की जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंची थी। आरोपी वहां पर पहले से ही बैठा हुआ था।
शक होने पर जब पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की तो इसी दौरान आरोपी दरोगा की पिस्तौल छीन कर वहां से भाग खड़ा हुआ। पुलिस ने पीछा कर पैर में गोली मार कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में राजीव यादव ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस द्वारा की गई आरंभिक जांच पड़ताल में पता चला है कि आरोपी का मृतक लड़की के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जब उसे पता चला कि लड़की की शादी राजधानी दिल्ली में एक युवक से तय हो गई है तो इसी बात से खफा होकर आरोपी ने 30 अगस्त को मिलने के बहाने लड़की को बुलाया था।
जहां लड़की के साथ रेप करने के बाद राजीव ने सलवार से गला घोटकर लड़की की हत्या कर दी थी। पुलिस ने फिलहाल घायल हुए आरोपी को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।