रेप के बाद बच्ची की हत्या- एक लाख का इनामी मुठभेड़ में ढेर
पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है
फर्रुखाबाद। 8 साल की बच्ची के साथ बलात्कार की घटना को अंजाम देने के बाद उसका मर्डर करने वाले आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करने वाली पुलिस पर आरोपी ने फायरिंग कर दी थी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए आरोपी को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि पुलिस को सवेरे के समय मुखबिर से सूचना मिली थी कि ₹100000 का इनामी इलाके में मौजूद है। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बताएं गए स्थान की घेराबंदी कर ली।
1 लाख के इनामी को जैसे ही अपनी घेराबंदी होने का पता चला तो उसने पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से चलाई गई गोली बदमाश के सीने पर जाकर लग गई।
गंभीर रूप से घायल हुए आरोपी को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुए बदमाश की पहचान मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के पखना गांव के रहने वाले मनु के रूप में हुई है, उसके ऊपर ₹100000 का इनाम घोषित था।
पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि आरोपी मनु सुभाष एक साइको था और वह घूम घूम कर मासूम बच्चों को अपनी हवस का शिकार बनाता था।
उन्होंने बताया है कि आरोपी के खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज है, जिनमें हत्या अपहरण कर फिरौती मांगने जैसे कई संगीन मामले शामिल है।
उल्लेखनीय है कि 28 जून को मैनपुरी के भोगांव थाना क्षेत्र के अलीपुर खेड़ा के पास स्थित खेत के भीतर से 8 वर्षीय बच्ची का शव बरामद हुआ था।
थाना कायमगंज की रहने वाली बच्ची मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के नींवकरौरी के पास अपनी बुआ के घर आई थी, 27 जून को आम खाने के लिए बगीचे में गई बच्ची गायब हो गई थी, काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया था।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के बाद जांच में जुटी पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में 55 साल का व्यक्ति उसे साइकिल से ले जाते हुए दिखाई दिया, जिसके आधार पर पुलिस ने खेत के भीतर से बच्ची का शव बरामद किया था।