कोर्ट में सरेंडर करने वाली पूर्व मंत्री याकूब की बीवी जमानत पर आई बाहर

पूर्व मंत्री की बीवी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे।;

Update: 2025-05-06 07:52 GMT

मेरठ। मुख्यमंत्री मायावती सरकार में मंत्री रहे मीट कारोबारी की पत्नी को जमानत मिल गई है, जिसके चलते वह देर रात जेल से बाहर आ गई है।

जनपद के किठौर थाना क्षेत्र में अवैध रूप से मीट फैक्ट्री चलाने के मामले में दर्ज हुए मुकदमें में पुलिस ने पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी की पत्नी संजीदा बेगम को गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत आरोपी बनाया था। किठौर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मामले की जांच करने के बाद अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी थी।

संजीदा बेगम को अदालत द्वारा तलब किया गया था, लेकिन उसने अदालत में पेश होने की जरूरत नहीं समझी थी, जिसके बाद अदालत ने पूर्व मंत्री की बीवी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिए थे।

अदालत की ओर से जारी किए गए वारंट से बुरी तरह घबराई पूर्व मंत्री की बीवी ने शनिवार को अदालत में सरेंडर कर दिया था, जिसके चलते अदालत द्वारा उसे जेल भेज दिया गया था।

सोमवार को न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट संख्या- 5 रवि यादव ने संजीदा बेगम की जमानत अर्जी स्वीकार कर ली थी, अदालत द्वारा दी गई जमानत के बाद सोमवार की देर पूर्व मंत्री की बीवी जेल से बाहर आ गई है।Full View

Tags:    

Similar News