गोली लगने से किसान की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत, पुलिस जांच में जुटी
आज तड़के एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के अंबाह थाना क्षेत्र में आज तड़के एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई।
अंबाह एसडीओपी रवि कुमार सिंह भदौरिया ने बताया कि तौर गांव निवासी विवेक शर्मा (46) कल रात अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने कमरे में सो रहे थे। मृतक की मां शीलादेवी ने पुलिस को बताया कि रात करीब तीन बजे गोली चलने की आवाज सुनाई दी थी। बाहर देखने पर कोई नजर नहीं आया, इसलिए वह फिर से सो गईं।
सुबह विवेक की पत्नी जब उन्हें चाय देने पहुंचीं तो देखा कि उनके सिर में गोली लगी है और वे चारपाई पर खून से लथपथ पड़े हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के दौरान घटनास्थल से तीन चले हुए कारतूस बरामद किए।
एसडीओपी ने बताया कि शव पर गोली लगने के स्पष्ट निशान मिले हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।