एक लाख रूपये के इनामी गौ तस्कर और पुलिस का आमना-सामना-नतीजा लाइफ दि एंड

रामपुर में पुलिस ने एक लाख रूपये के इनामी गो तस्कर जुबेर उर्फ कालिया को मार गिराया

Update: 2025-09-27 04:02 GMT

रामपुर। गौ तस्करी तथा एक अन्य मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपए के इनामी बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद ढेर कर दिया है। इस एनकाउंटर में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं ।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के रामपुर के गंज थाना इलाके के चाकू चौराहे पर सीओ सिटी जितेंद्र सिंह के साथ पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। बताया जाता है कि बीती रात चेकिंग के दौरान जब बाइक सवार दो व्यक्तियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो बाइक पर पीछे बैठे व्यक्ति ने पुलिस पार्टी पर गोली चला दी। बताया जाता है जवाबी फायरिंग में पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल होकर गिर पड़ा जबकि मोटरसाइकिल चलाने वाला उसका साथी फरार हो गया।

बताया जाता है कि पुलिस घायल बदमाश को लेकर अस्पताल गई लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस मुठभेड़ में मारे गए शख्स की पहचान जुबेर उर्फ कालिया निवासी घेर मर्दन खां शहर कोतवाली, रामपुर के रूप में हुई। उस पर एक लाख रूपये का इनाम पुलिस ने घोषित किया हुआ था। बताया जाता है कि इस एनकाउंटर में सब इंस्पेक्टर राहुल सिंह और सिपाही संदीप सिंह भी घायल हो गए हैं जबकि सीओ सिटी जितेंद्र सिंह की बुलेट प्रूफ जैकेट पर भी दो गोलियां लगी थी लेकिन बुलेट प्रूफ जैकेट की वजह से उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है।

Tags:    

Similar News