कुलगाम में मुठभेड़- सेना ने संभाला मोर्चा- जंगल में छिपे हैं चार आतंकी
भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन में शामिल है।
श्रीनगर। कुलगाम के गुददर के जंगल में छिपे आतंकियों के साथ इंडियन आर्मी की मुठभेड़ शुरू हो गई है। खुफिया जानकारी के आधार पर सेना की ओर से जैसे ही सर्च ऑपरेशन चलाया गया वैसे ही जंगल में छिपे आतंकी फायरिंग करने लगे। सेना ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए आतंकियों को ठिकाने लगाने का प्रयास शुरू कर दिया है।
सोमवार को जम्मू कश्मीर के कुलगाम जनपद के गुददर के जंगल में सुरक्षा बलों की आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। इलाके में तीन आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने उन्हें घेर लिया है।
फिलहाल दहशतगर्दों की ओर से की गई गोलीबारी की चपेट में आकर सेना के तीन जवान घायल हुए हैं जिनमें एक अफसर रैंक के है। घायल हुए जवानों को तुरंत ट्रीटमेंट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कश्मीर जोन पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया है कि कुलगाम के गुददर जंगल में दहशतगर्दो के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, इसके आधार पर सेना की ओर से जब सर्च ऑपरेशन चलाया गया तो जंगल में छिपे आतंकी फायरिंग करने लगे। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई और सेना के जवानों की ओर से मुंह तोड़ जवाब दिया जा रहा है।
जम्मू कश्मीर पुलिस की विशेष कार्य बल यानी SOG, भारतीय सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल संयुक्त रूप से इस ऑपरेशन में शामिल है।