पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़- गोली लगने से हुआ घायल

पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शस्त्र सहित 1 बुलेट मोटर साईकिल भी बरामद की है।;

Update: 2025-05-11 12:22 GMT

मुजफ्फरनगर। एसएसपी संजय कुमार के निर्देशन में भोपा थाना प्रभारी निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने पुलिस मुठभेड़ में 1 शातिर आरोपी को लंगडा कर दबोचा है। पुलिस ने उसके कब्जे से अवैध शस्त्र सहित 1 बुलेट मोटर साईकिल भी बरामद की है।

गौरतलब है कि थाना भोपा पुलिस ककराला पुलिया के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की चेकिंग कर रही थी चेकिंग के दौरान 1 बुलेट मोटर साईकिल पर सवार व्यक्ति आता हुआ दिखायी दिया जिसे पुलिस टीम द्वारा चेकिंग हेतु रूकने का इशारा किया गया। परन्तु बुलेट सवार व्यक्ति द्वारा मोटर साईकिल मोडकर भागने लगा, संदिग्ध प्रतीत होने पर पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति का पीछा किया गया कुछ दूरी पर उस व्यक्ति की बुलेट मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिर गयी। मोटर साईकिल सवार व्यक्ति पुलिस टीम पर फायर करता हुआ ग्राम छछरौली के जंगल में ईख के खेत में भागने लगा जिसमें पुलिस टीम बाल-बाल बची। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की गयी जिसमें अभियुक्त घायल हो गया। घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया है। घायल गिरफ्तार आरोपी का नाम अफजल पुत्र सकूर निवासी इस्लाम नगर कस्बा व थाना खतौली, मुजफ्फरनगर हैं। अरेस्ट किये गये आरोपी के कब्जे से भोपा पुलिस ने 01 अवैध तमंचा 315 बोर व 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 315 बोर व 01 बुलेट मोटर साईकिल नम्बर यूपी 22 एएल 5266 भी बरामद की है।Full View

Tags:    

Similar News