दो थानों की पुलिस से गोकशों की मुठभेड़- दो गोकशों को लगी गोली

गोकशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट आने में पुलिस टीम बाल-बाल बची।;

Update: 2025-05-15 05:32 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देश पर गोकशों एवं गो तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के थाना पुरकाजी एवं भोपा पुलिस की गोकशों के साथ हुई मुठभेड़ में दो गोकश पैर में गोली लगने से घायल हुए हैं, जिनके माध्यम से पशु चोरी एवं गोकशी के दो मामलों का खुलासा हुआ है। घायल हुए दोनों बदमाशों को पुलिस ने फिलहाल ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

बृहस्पतिवार को एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि जनपद पुलिस द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन मेरठ, अपर पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र अभिषेक सिंह के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण, पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत एवं पुलिस अधीक्षक देहात आदित्य बंसल के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी सदर, थाना अध्यक्ष पुरकाजी तथा थाना प्रभारी भोपा के नेतृत्व में जनपद की थाना पुरकाजी और थाना भोपा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ के दौरान दो गोकशों को घायल कर गिरफ्तार किया है।

एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया है कि गोकशों के साथ यह मुठभेड़ उस समय हुई जब 4 एवं 5 मई की रात भोपा थाना क्षेत्र में चोरी हुई भैंस को काटकर बेचने तथा थाना पुरकाजी के अंतर्गत एक गाय को चोरी कर उसे काटने की घटना के संबंध में दोनों थानों पर दर्ज किए गए मुकदमे में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया था।

उन्होंने बताया है कि इसी सिलसिले में थाना पुरकाजी एवं भोपा की संयुक्त पुलिस टीम जिस समय चेकिंग कर रही थी तो उसी समय मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम बढीवाला से जिन्दावाला जाने वाले रास्ते पर जंगल में कुछ व्यक्ति गौकशी की घटना करने वाले हैं। सूचना पर संयुक्त पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंची तो वहां कुछ लोगों ने गोकशी के लिये एक गोवंशीय पशु को बांध रखा था।

एसपी सिटी ने बताया है कि पुलिस टीम द्वारा गोकशों की घेराबन्दी की गई तथा आत्मसमर्पण की चेतावनी दी गई।

परंतु गोकशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर वहां से भागने का प्रयास किया गया। गोकशों द्वारा की गई फायरिंग की चपेट आने में पुलिस टीम बाल-बाल बची।

पुलिस टीम द्वारा गोकशों की ओर से की गई फायरिंग से स्वंय को बचाते हुए आत्मरक्षार्थ सूक्ष्म जवाबी फायरिंग की, जिसमें 02 गोकश फरमान पुत्र असलम निवासी चार खम्भे वाली रोड नूरनगर की पुलिया थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ तथा जमशेद उर्फ मुल्ला पुत्र रफीक निवासी नदीम कालोनी थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ गोली लगने से घायल हो गये।


एसपी सिटी ने बताया है कि इस दौरान पकड़े गए गोकशों के अन्य 02 साथी आमिर उर्फ लाल पुत्र यासीन निवासी मोहद्दीनपुर थाना खतौली जनपद मेरठ हाल निवासी समर गार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ तथा बल्लू पुत्र नामालूम निवासी समरगार्डन थाना लिसाडी गेट जनपद मेरठ मौके से फरार हो गये।

उन्होंने बताया है कि गिरफ्तार गोकशों के कब्जे से अवैध शस्त्र, 3300/- रुपये नगद, 01 कार, गौकशी के उपकरण तथा 01 रास गौवंश बरामद किये गये।

थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा घायल गोकशों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना पुरकाजी पर मु0अ0सं0- 91/25 धारा 109 बीएनएस, 3/5/8 गौवध निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News