सुबह - सुबह वसीम कुरैशी को चखना पड़ गया पुलिस के पीतल का मजा

उसके खिलाफ लगभग 10 मुकदमे अलग-अलग थानों पर दर्ज हैं ।;

Update: 2025-08-23 05:42 GMT

मेरठ। गोकशी की वारदात में फरार 25 हजार रूपये के इनामी बदमाश को पुलिस ने एनकाउंटर के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ लगभग 10 मुकदमे अलग-अलग थानों पर दर्ज हैं ।

गौरतलब है कि मेरठ जानी पुलिस को सूचना मिली कि गोकशी के मुकदमे में 25 हजार रूपये के इनामी वसीम कुरैशी निवासी मोहल्ला हकीमपुरा मुरादनगर जनपद गाजियाबाद जो फिलहाल मेरठ के लिसाड़ी गेट इलाके में रह रहा है, वह थाना इलाके के भोला मार्ग स्थित बंबा चौराहे से गुजरने वाला है।

बताया जाता है कि इस सूचना के बाद पुलिस ने वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इसी बीच काले रंग की मोटरसाइकिल पर एक युवक आता हुआ दिखाई दिया तो पुलिस ने उसे रोकने का इशारा कर दिया। पुलिस को देखते ही युवक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग कर दी, जिसमें 25 हजार रूपये का इनामी वसीम कुरेशी पुलिस की गोली लगने से घायल अवस्था में गिरफ्तार हो गया। बताया जाता है कि वसीम कुरेशी के खिलाफ मेरठ और गाजियाबाद में हत्या, गोकशी तथा अन्य धाराओं के लगभग 10 मुकदमे पंजीकृत हैं। फिलहाल मेरठ पुलिस ने उसे पर 25 हजार रूपये का इनाम घोषित कर रखा था।Full View

Tags:    

Similar News