10 साल की सर्विस में 100 करोड़ की संपत्ति जोड़ने वाला डीएसपी सस्पेंड

इसके अलावा तीन ऐसी संपत्तियां भी उजागर हुई है जिनके दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो सके हैं लेकिन वह सस्पेंड किए गए डीएसपी के पैन नंबर से जुड़ी होना पाई गई है।

Update: 2025-11-04 11:40 GMT

कानपुर। अखिलेश दुबे प्रकरण में 10 साल की सर्विस में 100 करोड रुपए से अधिक की संपत्ति इकट्ठा करने वाले डीएसपी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित किए गए पीपीएस अफसर के खिलाफ विजिलेंस जांच भी शुरू कर दी गई है।

मंगलवार को अखिलेश दुबे प्रकरण में शासन की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मैनपुरी जनपद के भोगांव सर्कल में तैनात डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला को सस्पेंड कर दिया गया है।

कानपुर पुलिस की एसआईटी जांच में सस्पेंड किए गए डीएसपी के पास 100 करोड रुपए से अधिक की बेनामी संपत्ति होने का दावा किया गया है। एसआईटी द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के मुताबिक पीपीएस अधिकारी ऋषिकांत शुक्ला के नाम पर दर्ज 12 संपत्तियों की बाजारू कीमत तकरीबन 92 करोड रुपए होना बताई गई है, इसके अलावा तीन ऐसी संपत्तियां भी उजागर हुई है जिनके दस्तावेज उपलब्ध नहीं हो सके हैं लेकिन वह सस्पेंड किए गए डीएसपी के पैन नंबर से जुड़ी होना पाई गई है।


रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्ष 1998 से लेकर वर्ष 2009 तक यानी 11 साल तक कानपुर नगर में तैनात रहने वाले डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला की करीबी अखिलेश दुबे और उसके गिरोह से होना पाई गई है।

अखिलेश दुबे गैंग पर फर्जी मुकदमे दर्ज कराने और जबरन वसूली तथा जमीन कब्जा करने के आरोप लगे हैं। उधर डीएसपी ऋषिकांत शुक्ला ने अपने खिलाफ लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है।Full View

Similar News