डबल कमयाबी-चोरी करने वाले के साथ माल खरीदने वाला भी गिरफ्तार

घर में घुसकर चोरी करने वाले के साथ चोरी किए गए माल को खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है।;

Update: 2025-08-07 15:24 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही जनपद की थाना शहर कोतवाली पुलिस ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए घर में घुसकर चोरी करने वाले के साथ चोरी किए गए माल को खरीदने वाले को भी गिरफ्तार किया है।

बृहस्पतिवार को शहर कोतवाली पुलिस की टीम के सब इंस्पेक्टर अरुण चाहर, हेड कांस्टेबल राजकुमार, कांस्टेबल प्रिन्स कुमार, कांस्टेबल रवेंद्र कुमार और कांस्टेबल नवीन सैनी ने शहर के मौहल्ला गौशाला नदी रोड पर अनुज सैनी के घर हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए चोरी करने वाले के साथ चोरी के माल की खरीदारी करने वाले को भी गिरफ्तार किया है।

शहर कोतवाल ने बताया है कि 18 जुलाई को शहर के मौहल्ला नदी रोड गौशाला के रहने वाले अनुज सैनी पुत्र धूम सिंह ने कोतवाली पर दर्ज कराई शिकायत में बताया था कि दोपहर के समय घर में घुसे बदमाशों ने सोने चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है।

चोरी की इस घटना के संबंध में गठित की गई पुलिस टीम ने नियाजूपुरा चरथावल रोड से शोएब पुत्र फजल निवासी बैंक ऑफ़ बड़ोदा वाली गली मिमलाना रोड थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर तथा राजकुमार वर्मा पुत्र राज बहादुर वर्मा निवासी होली चौक मोहल्ला रामपुरी थाना कोतवाली मुजफ्फरनगर को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए लोगों की निशानदेही पर पुलिस ने कानों की ईयरफोन, सफेद धातु का पेन, एक स्पीकर जिस पर आगे की तरफ एमजैड लिखा हुआ है, दो पीली धातु की अंगूठी, एक सफेद धातु का कमर लटका, एक चौकोर सफेद धातु लाल रंग के धागे में बंधे हुए, एक पीली धातु पेंडेंट, दो सफेद धातु बिछिया तथा सफेद धातु पाजेब के टुकड़े बरामद किए।

उन्होंने बताया कि पूछताछ किए जाने पर शोएब ने बताया है कि उसने मोहल्ला गौशाला में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चांदी की दो ब्रेसलेट पहले ही राजकुमार सुनार को बेच दी थी, जबकि बाकी बचे चोरी के माल को आज वह बेचने के इरादे से राजकुमार वर्मा की दुकान पर आया था।

राजकुमार से की गई पूछताछ में पता चला है कि उससे बरामद किया गया माल उसने दो दिन पहले ही शोएब से खरीदा था जो उसने चलते फिरते आदमी को बेच दिया था तथा उससे मिले पैसे इस्तेमाल कर लिये थे, आज वह शोएब से चोरी का और माल खरीदने आया था, लेकिन इसी दौरान पुलिस ने शोएब के साथ उसे भी पकड़ लिया।

Tags:    

Similar News