पुलिस पर बदमाशों ने चढ़ाई गाड़ी- सिपाही शहीद- मुठभेड में सलमान ढेर

जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-05-18 04:24 GMT

जौनपुर। घेराबंदी किए जाने पर बेखौफ हुए गो तस्करों ने दुस्साहस दिखाते हुए पुलिस टीम पर अपनी पिकअप चढ़ा दी। जिसमें एक सिपाही शहीद हो गया। तकरीबन 60 किलोमीटर तक पीछा किए जाने के दौरान गो तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी, पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश सलमान ढेर हो गया है, जबकि दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। जिन्हें ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को मिल रही खबरों के मुताबिक जौनपुर पुलिस शनिवार की रात खुज्जी मोड़ के पास संदिग्ध गाड़ियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में चेकिंग अभियान चला रही थी।


इसी दौरान आई गो तस्करों की पिकअप को पुलिस द्वारा जांच के लिए रुकने का इशारा किया गया, लेकिन पुलिस को देखकर गो तस्कर अपनी गाड़ी की रफ्तार बढ़कर वहां से भाग खड़े हुए।

कांस्टेबल दुर्गेश सिंह ने जब को तस्करों की पिकअप को रोकने की कोशिश की तो बेखौफ हुए गो तस्कर कांस्टेबल को टक्कर मारते हुए मौके से भाग गए।

अचानक हुए हमले से हड़बड़ाई पुलिस टीम बदमाशों की गाड़ी की टक्कर लगने से घायल हुए कांस्टेबल को तुरंत अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।

उधर पुलिस की एक टीम ने कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ा कर भागे बदमाशों का पीछा करना शुरू कर दिया। वाराणसी की तरफ भागते हुए बदमाशों ने अपनी पिकअप रास्ते में ही छोड़ दी और बाइक पर सवार होकर भाग लिए। वाराणसी के चोलापुर की तरफ से चंदवक की तरफ भाग रहे बदमाशों ने पुलिस के नजदीक पहुंचते ही उसके ऊपर फायरिंग करनी शुरू कर दी।

जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई, इस दौरान पुलिस की गोली नरेंद्र यादव पुत्र होसिला प्रसाद यादव निवासी रमना चौबेपुर वाराणसी तथा गोलू पुत्र संकटा यादव निवासी टडिया थाना अलीपुर चंदौली के पैर में गोली जा लगी, जिससे दोनों लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़े।

उधर बाइक सवार सलमान पुत्र मुसाफिर निवासी मुथरापुर कोटवा थाना जलालपुर जिला जौनपुर के सीने में गोली लग गई, लहूलुहान हुए सलमान व दो अन्य बदमाशों को पुलिस नजदीकी अस्पताल ले गई, जहां डॉक्टरों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News