आग ने मचाई तबाही- किसानों की तकरीबन 600 बीघा गेहूं की फसल हुई राख

सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया है।

Update: 2024-04-07 12:27 GMT

सिद्धार्थनगर। आग ने भारी तबाही मचाते हुए किसानों की साल भर की गाढी कमाई को देखते ही देखते जलाकर खाक कर दिया है। तकरीबन 600 बीघा गेहूं की फसल के जलकर राख हो जाने से किसानों पर भारी कुठाराघात हुआ है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने घंटों के अथक प्रयासों के बाद आग पर काबू पाया है।

रविवार को सिद्धार्थनगर जनपद के डुमरियागंज थाना क्षेत्र के गांव बुढ़िया टावर के पूरब में दोपहर के समय अचानक से आग की लपटे उठती हुई दिखाई दी। वातावरण में चल रही तेज हवाओं की वजह से आग ने थोड़ी ही देर में विकराल रूप धारण करते हुए चारों तरफ तबाही मचाना शुरू कर दिया।

आग लगने के इस हादसे की सूचना फायर ब्रिगेड को देने के साथ ही लोग मौके पर उपलब्ध संसाधनों के जरिए आग बुझाने के प्रयासों में जुट गए‌। तेज हवा, धूप और धुएं के बीच तकरीबन 3 घंटे तक सामूहिक रूप से प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया गया। लेकिन उस समय तक बुढ़ियाटायर, अंदुवा शनिचरा, खुरपहवा, फत्तेपुर, रुद्रोलिया उर्फ रेडवरिया गांव के किसानों की तकरीबन 600 बीघा फसल जलकर राख हो चुकी थी।

आरोप है कि सूचना देने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची।

Tags:    

Similar News