समाजसेविका के फ़ोन पर भेजे धमकी भरे और अश्लील मैसेज

समाजसेविका ने कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर बेहद धमकी भरे तथा अश्लील मैसेज भेजे गये है;

Update: 2022-12-17 14:30 GMT

लखनऊ। समाजसेविका नूतन ठाकुर ने शनिवार को कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर बेहद धमकी भरे तथा अश्लील मैसेज भेजे गये है और उन्होने इस मामले में गोमतीनगर थाने में शिकायत भेज कर एफआईआर की मांग की है।

जनसुनवाई द्वारा भेजी शिकायत में उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल नंबर पर आज सुबह एक मेसेज आया जिसमे उनसे एक व्यक्ति से पेमेंट कराने को कहा गया। पेमेंट नहीं होने पर हानि पहुंचाने की धमकी दी गयी थी। इसके साथ कुछ बेहद अश्लील तथा आपत्तिजनक तस्वीरें भी भेजी गयी। यह भी कहा गया था कि जब तक उस व्यक्ति का पेमेंट नहीं हो जाता है तब तक वह रोज इसी तरह नूतन को मेसेज भेजता रहेगा। उन्होंने तत्काल एफआईआर दर्ज करने तथा अपनी समुचित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है।

वार्ता

Tags:    

Similar News