ITI के छात्र का अपहरण- 20 लाख की फिरौती मांगी- 48 घंटे का अल्टीमेटम

छात्र को छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है

Update: 2021-03-24 13:22 GMT

अलीगढ़। आईटीआई के छात्र का बदमाशों ने अपहरण कर लिया है। छात्र को छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है। इतना ही नहीं, अपहरणकर्ताओं ने मात्र 48 घंटे का वक्त छात्र के परिजनों को दिया है।

जानकारी के अनुसार अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र निवासी एक 22 वर्षीय युवक प्राईवेट काॅलेज से आईटीआई कर रहा है। विगत दिवस वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की सूचना पुलिस को दी थी। आज सुबह के समय परिजनों के मोबाइल पर मैसेज आया, जिसमें छात्र को छोड़ने की एवज में 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई। अपहरणकर्ताओं ने 48 घंटे के अंदर 20 लाख रुपये उनके हवाले करने का अल्टीमेट दिया है। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। छात्र के मोबाइल की आखिरी लोकेशन हैदराबाद बताई जा रही है। उसके बाद से उसका कोई सुराग नहीं लगा है। पुलिस ने इस मामले में दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। पुलिस का कहना है कि अपहृत छात्र को शीघ्र ही बरामद कर लिया जायेगा।





 


 


Tags:    

Similar News