पुलिस और लॉरेंस गैंग की मुठभेड़-गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा इलाका
लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स गिरफ्तार कर लिए, जिनमें से एक नाबालिग होना बताया गया है और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लॉरेंस गिरोह के बीच दनादन गोलियां चलने से इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। इस गोलीबारी में पुलिस ने घेराबंदी करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटर्स गिरफ्तार कर लिए हैं। जिनमें से एक नाबालिग होना बताया गया है और दूसरा हरियाणा का रहने वाला है।
देश की राजधानी दक्षिण दिल्ली का बसंत विहार इलाका शुक्रवार की देर रात दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और लॉरेंस गैंग के बीच मुठभेड़ होने से गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। दोनों तरफ से की गई दनादन फायरिंग के बीच पुलिस द्वारा लारेंस गैंग के 30 वर्षीय शूटर अनीश को गिरफ्तार कर लिया गया है जो हरियाणा के रोहतक का रहने वाला बताया गया है। दूसरा शूटर नाबालिक है जिसकी उम्र 15 साल होना बताई गई है।
शनिवार को पुलिस ने बताया है कि शुक्रवार की देर रात लॉरेंस बिश्नोई गैंग के इन दोनों शूटर्स को दिल्ली के वसंत कुंज के पास से पकड़ा गया है। दोनों जबरन वसूली करने के लिए दक्षिणी दिल्ली के एक नामचीन 5 स्टार होटल के पास गोलीबारी करने जा रहे थे।
इस दौरान पुलिस को उनके आने की भनक मिल गई, जिसके चलते पुलिस की लॉरेंस गैंग के इन बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई।
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए दोनों शूटर पंजाब जेल में बंद अमित नामक व्यक्ति के कहने पर होटल कारोबारी से वसूली के लिए आए थे। अमित को अनमोल बिश्नोई ने दोनों शूटर के माध्यम से हमले के निर्देश दिए थे।
एनकाउंटर के दौरान हमलावरों द्वारा पुलिस दल के ऊपर कुल पांच राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने आत्मरक्षा में दो राउंड फायरिंग करते हुए दोनों शूटर्स को गिरफ्तार कर लिया है।