पुलिस भर्ती में पास कराने का ठेका लेने वाला ठेकेदार किया गिरफ्तार
पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।;
मेरठ। उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग की आरक्षी भर्ती परीक्षा के मेडिकल टेस्ट में पास कराने का ठेका लेने वाले डॉक्टर ठेकेदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। अरेस्ट किए गए डॉक्टर ने रिजेक्ट हुए एक अभ्यर्थी से ढाई लाख रुपए वसूल कर लिए थे।
मंगलवार को एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया है कि पड़ोसी जनपद हापुड़ के गांव गोयना निवासी मुकेश कुमार द्वारा सिविल लाइन आने में दी गई शिकायत में बताया था कि उसके बेटे हिमांशु का 2 मई को पुलिस भर्ती परीक्षा का मेडिकल टेस्ट था।
मेडिकल परीक्षा देने के लिए पहुंचे हिमांशु को जांच करने वाले डॉक्टर ने अनफिट डिक्लेयर कर दिया था। इस दौरान उनके छोटे बेटे पुष्पेंद्र की मुलाकात अनुभव नाम के युवक से हुई जिसने गाजियाबाद के कवि नगर थाना क्षेत्र के पंचवटी कॉलोनी निवासी डॉक्टर सुरेश से कराई और बताया कि डॉक्टर सुरेश हिमांशु को मेडिकल टेस्ट क्लियर करा देंगे।
इसके बाद पुष्पेंद्र अपने भाई हिमांशु को डॉक्टर सुरेश के पास ले गया, जहां आश्वासन मिला कि वह मेडिकल टेस्ट में हिमांशु को पास करा देगा। लेकिन इस काम के ढाई लाख रुपए लगेंगे। डॉक्टर सुरेश को किए गए वादे के मुताबिक ढाई लाख रुपए दे दिए गए।
लेकिन इसके बाद भी हिमांशु का चयन नहीं हुआ। मुकेश कुमार ने जब डॉक्टर सुरेश से अपने पैसे वापस मांगे तो डॉक्टर ने पूरी ईमानदारी दिखाते हुए पैसे वापस कर दिए।
इसके बावजूद मुकेश को लगा की डॉक्टर ने अन्य लोगों से भी शायद इसी तरह पैसे लिए होंगे, जिसके चलते उसने पुलिस को शिकायत की और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।