सिपाही ने रिक्शे वाले से ली रिश्वत- वीडियो वायरल होते ही लाइन हाजिर
कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।;
अयोध्या। राम की नगरी अयोध्या में में लता मंगेशकर चौक पर ई-रिक्शे वाले से रुपए लेने का वीडियो वायरल होते ही आरोपी सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है। फिलहाल वायरल वीडियो एवं आरोपों की जांच कराई जा रही है।
बृहस्पतिवार को राम की नगरी अयोध्या के लता मंगेशकर चौक पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल जोखन यादव को लाइन हाजिर कर दिया गया है। रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद कप्तान की ओर से यह बड़ी कार्यवाही की गई है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में लाइन हाजिर किया गया ट्रैफिक कांस्टेबल एक ई- रिक्शा ड्राइवर से पैसे ले रहा है और कांस्टेबल ई रिक्शा ड्राइवर से लिए गए नोट को अपनी मुट्ठी में दबाएं दिखाई दे रहा है। वह रिश्वतखोरी के इस मामले को इस दौरान छुपाता हुआ भी दिखाई दिया है।
मामले को लेकर अयोध्या क्षेत्राधिकारी आशुतोष तिवारी ने बताया है कि रिश्वतखोरी का वीडियो सामने आने के बाद आरोपी कांस्टेबल को लाइन हाजिर किया गया है। वीडियो और आरोपों की जांच कराई जा रही है।
मामला सही पाए जाने पर लाइन हाजिर किए गए कांस्टेबल के खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।